मोदी की यात्रा से पहले कठुआ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई
जम्मू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर की आगामी यात्रा से पहले, कठुआ जिले में पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और किसी भी विध्वंसक गतिविधि को रोकने के लिए सीमा और राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने का आ’’ान किया.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरसी कोतवाल ने जिला पुलिस लाइन में बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार चिब, पुलिस उपाधीक्षक, सभी उपमंडल पुलिस अधिकारी, थानेदार और पुलिस चौकियों और सीमा पुलिस चौकियों के प्रभारी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर सांबा जिले के पल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के 30,000 से अधिक पंचायत सदस्यों के शामिल होने की संभावना है. प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ (बैठक में) शामिल हुए सभी अधिकारियों को सीमा सुरक्षा ग्रिड, राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रिड और नगर ग्रिड को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्हें गश्त बढ़ाने और अंतर-राज्यीय जांच स्थलों पर सख्ती बरतने की भी सलाह दी गई है.’’ उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गश्त बढ़ाने और किसी भी विध्वंसक गतिविधि को रोकने के लिए वाहनों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया गया है.