ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री ने सभी कर कटौतियों को लिया वापस

लंदन. ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को विवाद का विषय बनी हुई सभी कर कटौतियों को वापस लेने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने एक बयान में महंगे ऊर्जा बिल समर्थन को भी कम करने का ऐलान किया. हंट का यह बयान ब्रिटेन की ‘राजकोषीय स्थिरता’ के बारे में बाजारों को आश्वस्त करने और अपने पूर्ववर्ती क्वासी क्वारटेंग द्वारा पिछले महीने पेश किए गए ‘मिनी बजट’ से लगे झटके को शांत करने का एक प्रयास है.

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक आयकर में एक पेंस की कटौती के फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. पूर्व वित्त मंत्री क्वारटेंग ने अपने मिनी बजट में इसे अप्रैल 2023 से लागू करने का ऐलान किया था. इसके अलावा सरकार की ऊर्जा मूल्य गारंटी केवल अप्रैल तक ही सार्वभौमिक होगी, जबकि मूल रूप से योजना दो साल के लिए थी.

हंट ने एक बयान में कहा, ”सरकार ने आज ‘मिनी बजट’ में और बदलाव करने का फैसला किया है… हमने मध्यावधि की वित्तीय योजना से पहले इनकी घोषणा करने का फैसला किया है.” उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री की तथाकथित वृद्धि योजना में निर्धारित लगभग सभी कर उपायों को उलटने की घोषणा की, जिन्हें अभी तक संसद की मंजूरी नहीं मिली है. एक पेंस की कटौती के रद्द होने के बाद आयकर की मूल दर अनिश्चित काल के लिए 20 प्रतिशत पर बनी रहेगी.

लाभांश कर में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि, जो इस साल अप्रैल में प्रभावी हुई थी, उसमें अब कटौती नहीं होगी. इसके अलावा ब्रिटेन में गैर-ब्रिटेन आगंतुकों के लिए एक नई वैट-मुक्त खरीदारी योजना को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा फरवरी 2023 से एक साल के लिए शराब शुल्क दरों को स्थिर करने के फैसले को भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हंट ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त समर्थन सुनिश्चित करने के लिए ये फैसले लिए गए हैं.

उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री लिज ट्रस और बैंक आॅफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली के साथ बैठक के बाद कुछ उपायों को तेजी से लागू करने का फैसला किया. ब्रिटेन में 31 अक्टूबर को विस्तृत मध्यावधि वित्तीय योजना पेश की जानी है. ट्रस ने गत शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार रहे हंट को नया वित्त मंत्री बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने कर कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया था.

इसके साथ ही उन्होंने अपने करीबी मंत्री क्वारटेंग को पद से बर्खास्त कर दिया था. पिछले महीने के अंत में कर कटौती के प्रस्ताव वाले ‘मिनी बजट’ के कारण अर्थव्यवस्था में आए उठा-पटक को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है. बोरिस जॉनसन के जुलाई में इस्तीफा देने के बाद हंट खुद शीर्ष पद की दौड़ में थे. लेकिन, कंजर्वेटिव पार्टी के पर्याप्त सदस्यों का समर्थन नहीं मिलने पर उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री सुनक को समर्थन दिया था. उनकी नियुक्ति को ट्रस द्वारा पार्टी के भीतर मतभेद को दूर करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button