गुकेश ने एमचेस रैपिड शतरंज में कार्लसन को हराया

चेन्नई. भारत के 16 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एमचेस आनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया और वह विश्व चैम्पियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. चेन्नई के गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 29 चालों में जीत दर्ज की . अब वह 12 दौर के बाद पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा (25 अंक) और अजरबैजान के

शखरियार मामेदियारोव (23 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं . गुकेश के 21 अंक हैं. इससे एक दिन पहले भारत के 19 वर्ष के अर्जुन एरिगेसी ने कार्लसन को हराया था. मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर ने ट्वीट किया ,‘‘ गुकेश विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया . शाबाश .’’ एमचेस टूर्नामेंट मेल्टवाटर चैम्पियन्स शतरंज टूर का हिस्सा है.

गुकेश की उम्र 16 वर्ष चार महीने और 20 दिन है . पिछला रिकॉर्ड आर प्रज्ञानानंदा के नाम था जिन्होंने फरवरी में एयरंिथग्स मास्टर्स में कार्लसन को जब हराया तब उनकी उम्र 16 वर्ष, छह महीने और 10 दिन थी. यादगार जीत के बाद गुकेश के हवाले से कहा गया, ‘‘मैग्नस को हराना हमेशा विशेष होता है लेकिन मुझे इस मैच पर काफी गर्व नहीं है.’’ गुकेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘एक पेशेवर के रूप में मैं जिस तरह खेला उससे खुश हूं. यह जीत निश्चित तौर पर मेरा मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी और मैं आगामी मुकाबलों को लेकर उत्सुक हूं.’’ इसे महत्वपूर्ण जीत करार देते हुए चेन्नई के खिलाड़ी ने कहा कि कार्लसन के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक चुनौती होती है और वह निकट भविष्य में भी उनसे भिड़ने को लेकर बेताब हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण जीत है. कार्लसन के साथ खेलना हमेशा एक दिलचस्प चुनौती है और मैं निकट भविष्य में उसके साथ फिर से खेलने को लेकर उत्सुक हूं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कार्लसन के खिलाफ मैच के लिए कोई विशेष तैयारी थी, भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कहा, ‘‘मैंने अपने कोच विष्णु प्रसन्ना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों की खेल शैली के बारे में चर्चा की. हमने एक संक्षिप्त योजना बनाई कि प्रत्येक प्रतिभागी के खेलने की शैली के अनुसार उसके खिलाफ कैसे खेलना है.’’

एरिगेसी के भी 21 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं . विदित गुजराती 10वें स्थान पर हैं और नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं . आदित्य मित्तल 12वें स्थान पर हैं जिन्होंने 12वें दौर में एरिगेसी को हराया लेकिन पिछले तीन मुकाबले हार गए थे . पी हरिकृष्णा 15वें स्थान पर हैं जो एकमात्र मुकाबला जीत सके हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button