राजपूत क्षत्रीय महासभा: नरेश सिंह ठाकुर चौथी बार विजयी
रायपुर. राजपूत क्षत्रीय महासभा रहटादाह पंजीयन क्रमांक 1282 के अंतर्गत उपसमिति रायपुर उत्तर का त्रिवर्षीय निर्वाचन विगत दिनों संपन्न हुआ जिसमे जय मां बंजारी एकता पैनल ( ढाल तलवार) छाप में पैनल के सभी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हुए जिसमे नरेश सिंह ठाकुर 3 बार उपाध्यक्ष पद जितने के बाद चौथी बार केंद्रीय निर्णायक के लिए सर्व अधिक मतों से चुने गए आप छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस में प्रांतीय संगठन सचिव भी है एवम समग्र शिक्षा के अंतर्गत बी, आर,सी, सी के पद पर धरसीवां में कार्यरत है।