श्रीशंकर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

प्रदर्शन पर कोई सवाल न उठे इसलिए श्रीशंकर ने स्वयं ही डोप जांच के लिए नमूना दिया

भुवनेश्वर. लंबी कूद के स्टार खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने रविवार को यहां राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग दौर में अपने पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर के प्रयास के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. चौबीस साल के श्रीशंकर हालांकि जेस्विन ए्ड्रिरन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए. ए्ड्रिरन ने इसी साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. श्रीशंकर का यह प्रयास उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीशंकर ने स्पर्धा के बाद कहा, ”हवा मापदंड के अनुसार थी, यह 1.5 मीटर प्रति सेकेंड थी. मामूली अंतर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गया लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह दूरी हासिल की.” ए्ड्रिरन ने 7.83 मीटर के प्रयास के साथ दूसरा जबकि मोहम्मद अनीस याहिया ने 7.71 मीटर की दूरी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. 12 खिलाड़ियों ने सोमवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई. पुरुष लंबी कूद में एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग स्तर 7.95 मीटर है.

हंगरी के बुडापेस्ट में अगस्त में हेने वाली विश्व चैंपियनशिप की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा का क्वालीफाइंग स्तर 8.25 मीटर है. महिला लंबी कूद क्वालीफिकेशन में केरल की ऐंसी सोजन ने 6.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ एशियाई खेलों का 6.45 मीटर का क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया.

केरल की ही नयना जेम्स ने 6.31 मीटर के साथ दूसरा जबकि उत्तर प्रदेश की शैली सिंह (6.27 मीटर) ने तीसरा स्थान हासिल किया.
गोला फेंक में एशियाई रिकॉर्ड धारक तेजिंदरपाल सिंह तूर 18.91 मीटर के प्रयास के साथ शीर्ष पर रहे लेकिन वह एशियाई खेलों का 19 मीटर का क्वालीफाइंग स्तर हासिल नहीं कर पाए.

पुरुष भाला फेंक में तीन खिलाड़ियों ने 78.23 मीटर का एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया. ओडिशा के किशोर कुमार जेना 79.96 मीटर की दूरी के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे. डोपिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले शिवपाल सिंह (79.35 मीटर) ने दूसरा जबकि अनुज कालेरा (79.04 मीटर) ने तीसरा स्थान हासिल किया. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन ने पहले दौर की शुरुआत रेस में शीर्ष पर रहते हुए पुरुष 200 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ओडिशा की श्रावणी नंदा और दिल्ली की शबनम ने महिला 200 मीटर में 24.31 मीटर का समान समय लिया. पुरुष 1500 मीटर के शुरुआती दौर में चार धावकों ने एशियाई खेलों का तीन मिनट 47.84 सेकेंड का क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया. एशियाई खेलों में हालांकि इस स्पर्धा में सिर्फ दो धावक भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के अजय कुमार सरोज (3:44.13), उनके ही राज्य के यूनुस शाह (3:44.22), उत्तराखंड के सचेलाल पटेल (3:44.33) और राजस्थान के राहुल बलोदा (3:46.73) ने क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक केरल के जिनसन जॉनसन ने भी 3:48.83 के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई.

प्रदर्शन पर कोई सवाल न उठे इसलिए श्रीशंकर ने स्वयं ही डोप जांच के लिए नमूना दिया
लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने रविवार को 8.41 मीटर के प्रयास के साथ आगामी विश्व चैंपियनशिप का टिकट पक्का करने के बाद नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) अधिकारियों को ‘स्वेच्छा से’ डोप नमूना दिया ताकि ‘काई उन पर संदेह ना करे’. श्रीशंकर के पिता और कोच एस मुरली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी.

चौबीस साल के श्रीशंकर ने यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियशिप में अपने पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर की छलांग लगायी. वह हालांकि जेस्विन ए्ड्रिरन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए. ए्ड्रिरन ने इसी साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. ए्ड्रिरन इस स्पर्धा में 7.83 मीटर की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे. श्रीशंकर नाडा के अधिकारियों द्वारा नमूना देने से मना करने के बाद भी अपना मूत्र नमूना देने के लिए संग्रह कक्ष में गए.

श्रीशंकर के पिता और कोच एस मुरली ने कहा, ” यह फाइनल मुकाबला नहीं था इसलिए नाडा की टीम ने नमूना देने के लिए नहीं कहा था लेकिन उन्होंने सोचा कि उन्हें स्वेच्छा से ऐसा करना चाहिए ताकि कोई भी उनके प्रदर्शन पर संदेह न करे. उनके नमूने को नाडा की टीम ने स्वीकार कर लिया.” नाडा का दल 15 जून को शुरू हुए इस पांच दिवसीय आयोजन के लिए यहां पहुंचा है. नाडा के अधिकारियों के विभिन्न स्पर्धाओं के पदक विजेताओं को नमूना देने के लिए बुलाते देखा गया. रजत और कांस्य पदक जीतने वाले कुछ खिलाड़ियों ने हालांकि कहा कि नाडा ने उन्हें नमूना देने के लिए नहीं बुलाया है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी खुद भी अपने नमूने को देने की पेशकश कर सकते हैं लेकिन यह नाडा पर है कि वह इसे स्वीकार या नहीं. श्रीशंकर हालांकि नाडा के नवीनतम पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में हैं. वह 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) के आरटीपी में सूचीबद्ध 77 ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button