नदी में डूबने से एक ही परिवार के, 4 बच्चों की मौेत : मणिपुर
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक राहत शिविर में अपने परिवार के साथ रह रहे चार बच्चे नदी में डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र चार से नौ वर्ष के बीच है जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है।
वे राज्य में जातीय संघर्ष के कारण तुईबुओंग में ‘ईसीए कनान’ राहत शिविर में रह रहे थे। वे मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अपने शिविर के पास तुइथा नदी में नहाने गये थे। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिवार वालों ने शिविर में रह रहे अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को भी सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस भी उनकी खोजबीन में जुट गई जो रात भर जारी रही। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे बच्चों के शव नदी में मिले।