iQOO Neo 9 Pro की सेल कल से शुरू, मिल रहा बंपर छूट, यहां जानें ऑफर डिटेल

iQOO Neo 9 Pro Price: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू (iQOO) ने हाल ही में अपने iQOO Neo 9 Pro को 8GB + 128GB वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। जिसकी बिक्री कल से यानी कि, 21 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही है।

अगर आप भी आईक्यू के इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस ऑर्टिकल में इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स, कीमत और उपलब्धता की डिटेल बताने जा रहे हैं।

iQOO Neo 9 Pro की उपलब्धता- आपको बता दें, इस फोन को iQoo ई-स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से खरीदा जा सकता है, जहां बिक्री के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन को Fiery रेड और कॉन्करर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में ग्राहक खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro की कीमत- इसकी कीमत की बात करें तो इसे 32,999 रुपये शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर इस फोन को 2,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस के तहत 4,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन 8GB +256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध है। जिसकी प्रभावी कीमत क्रमश: 34,999 रुपये और 36,999 रुपये है।

iQOO Neo 9 Pro स्पेक्स- आईक्यू नियो 9 प्रो में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। खास तौर पर यह फोन एड्रेनो 740 जीपीयू ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।

ओएस की बात करें तो आईक्यू के इस स्मार्टफोन को फनटच OS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन को एंड्रॉइड अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट मिले हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX920 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 5160mAh बैटरी से लैस है। जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम, 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदोउ और NavIC सपोर्ट मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button