पोलैंड में कोयला खदान में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, 20 घायल
वारसॉ. दक्षिणी पोलैंड में कोयले की एक खदान में मीथेन के दो विस्फोट हुए . घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. सात अन्य लापता हैं. पोलैंड के प्रधानमंत्री मैटिअस्ज मोराविएकी ने खदान के दफ्तर के बाहर पत्रकारों को बताया कि पहला विस्फोट पावलोविस में पनिओवेक खदान में करीब एक हजार मीटर की गहराई में हुआ. उन्होंने बताया कि इसके फौरन बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. प्रधानमंत्री के मुताबिक, पहले विस्फोट के करीब तीन घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ जिसके बाद कुछ बचाव र्किमयों से संपर्क टूट गया.
आग और खतरनाक स्थितियों की वजह से बचाव अभियान को रोकना पड़ा. जेएसडब्ल्यू खनन कंपनी खदान का संचालन करती है. अभियोजकों ने जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से जले 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीमियानोविस स्लास्की अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है. उनके फेफड़ों सहित शरीर का बड़ा हिस्सा जल गया है. मोराविएकी ने कहा कि पीड़ितों में बचाव कर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.