SCO बैठक में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर भारत ने कहा : मात्र एक देश की भागीदारी पर ध्यान ना दें
भारत में होने वाले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के अगले महीने भारत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने की खबरों के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों को न्यौता भेजा गया है और किसी एक देश की भागीदारी पर ध्यान देना उतना उचित नहीं होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अंिरदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि भारत के गोवा में 4-5 मई, 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्री परिषद (सीएफएम) की बैठक आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों को न्यौता भेजा गया था.
पाकिस्तान का नाम लिये बिना बागची ने कहा, ‘‘ हम इस बैठक के काफी सफल होने की अपेक्षा करते हैं. लेकिन किसी एक देश की भागीदारी पर ध्यान देना उतना उचित नहीं होगा.’’ एससीओ बैठक से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर की द्विपक्षीय बैठकों के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में कुछ कहना अभी समय से पूर्व की बात होगी.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर विदेश मंत्री इस तरह की शिखर बैठकों से इतर बैठकें करते हैं लेकिन जब तक कुछ तय नहीं होता, तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे.
भारत में होने वाले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के कम होने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की.
बलूच ने कहा, ‘‘बिलावल भुट्टो जरदारी भारत के गोवा में 4-5 मई, 2023 को होने वाली एससीओ विदेश मंत्री परिषद (सीएफएम) की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.’’ इसके साथ ही हफ्तों से चली आ रही इन अटकलों पर विराम लग गया कि भुट्टो व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे या नहीं. बलूच ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर सम्मेलन में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में हमारी भागीदारी एससीओ चार्टर और प्रक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है.’’ यह हाल के वर्षों में किसी भी पाकिस्तानी नेता का भारत का पहला उच्चस्तरीय दौरा होगा. इससे दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के कम होने की उम्मीद है.