वेदांता एल्युमिनियम ने बाल्को में सात ‘ट्रांसजेंडर’ कर्मचारियों की नियुक्ति की
मुंबई. वेदांता एल्युमिनियम ने अपनी अनुषंगी इकाई भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को) में सात ट्रांसजेंडर कर्मचारियों की नियुक्ति की है. वेदांता एल्युमिनियम ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इसमें से चार कर्मचारियों को ‘कास्ट हाउस’ के फोर्कलिफ्ट परिचालन में शामिल किया गया हैं.
वही अन्य अन्य तीन कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्थित बाल्को में सुरक्षा कामकाज में रखा गया है. बयान के अनुसार, वेदांता एल्युमिनियम का यह कदम वास्तव में कंपनी में एक अलग प्रकार के कार्यस्थल को बढ़ावा देने वाला है.