मोदी ने विश्व जल दिवस पर कहा, पानी की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प दोहराएं
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्व जल दिवस पर पानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आ’’ान दोहराया और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनते देखना खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि ‘‘जल जीवन मिशन’’ अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है और जन-जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।
उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों और संगठनों की तारीफ भी की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व जल दिवस के मौके पर आइए, पानी की एक-एक बूंद को बचाने के अपने संकल्प को दोहराएं। हमारा देश जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल तक नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन जैसे कई उपाय कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में देश के सभी हिस्सों में हो रहे अभिनव प्रयासों के साथ जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनते देखना खुशी की बात है। मैं उन सभी लोगों और संगठनों की सराहना करना चाहता हूं, जो जल संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के महत्व और इस संबंध में उनकी सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से जुड़ा वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया।
प्रधानमंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जनझ्रजन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।’’ मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा कि एक समय था जब देश की महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किमी दूर पैदल जाना पड़ता था। उसने कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिछले 2.5 वर्षों में 6 करोड़ परिवारों तक नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है।’’