महिला टी20 में भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, शेफाली ने किया चमकदार प्रदर्शन…
Asian Games 2023: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 महिला टी20 के पहले क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के साथ भारत का मुकाबला बारिश में धुल गया. बेहतर आईसीसी रैंकिंग की वजह से भारत को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह मिल गई.
हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा (67) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 173 रन बनाए. शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. बारिश की वजह से आए व्यवधान की वजह से यह मैच 15-15 ओवर का किया गया था.
डीएलएस की वजह से मलेशिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पारी की दो गेंदों के बाद ही फिर शुरू हुए तेज बारिश की वजह से अधिकारियों को मैच ही रद्द करना पड़ा. आखिरकार आईसीसी रैंकिंग की वजह से भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.