राम लखन खरे उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलसचिव नियुक्त
रायपुर. राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा राम लखन खरे ,संयुक्त संचालक कृषि, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन संस्था, गोधन न्याय सेल मंत्रालय, नवा रायपुर को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग का प्रथम कुलसचिव नियुक्त किया गया है . उक्त आशय का आदेश राज्यपाल के उप सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है. राम लखन खरे का कार्यकाल, उपलब्धियाँ तथा सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी.