सूडान से भारतीयों की निकासी के लिए जेद्दा में वायुसेना के दो विमान तैयार रखे गये हैं:विदेश मंत्रालय

सूडान में फंसे राजनयिकों, नागरिकों की निकासी के लिए प्रयासरत हैं कई देश

नयी दिल्ली/खार्तूम. हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने की सरकार की योजना के तहत भारत ने जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार रखा है और भारतीय नौसेना का एक जहाज क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर पहुंच गया है.

विदेश मंत्रालय ने इस बारे में विवरण देते हुए कहा कि भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार रखी गई हैं, लेकिन जमीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी. मंत्रालय ने कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम में विभिन्न स्थानों से भीषण झड़पों की खबरें आने के साथ वहां (सूडान में) सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत हर प्रयास कर रहा है. मंत्रालय ने कहा,‘‘हम सूडान में जटिल और उभरती सुरक्षा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.’’ इसने कहा, ‘‘हम सूडान में फंसे और वहां से निकलना चाह रहे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए विभिन्न साझेदारों के साथ करीबी समन्वय कर रहे हैं.’’ विदेश मंत्रालय और सूडान में स्थित भारतीय दूतावास, सूडानी अधिकारियों के अलावा संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मिस्र और अमेरिका सहित अन्य के नियमित रूप से संपर्क में हैं.

इसने कहा, ‘‘हमारी तैयारियों के तहत और तेजी से इस मिशन को पूरा करने के लिए भारत सरकार कई विकल्पों पर काम कर रही है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के दो सी-130जे (विमान) अभी जेद्दा में उड़ान भरने के लिए तैयार रखे गये हैं और आईएनएस सुमेधा पोर्ट सूडान पहुंच गया है.’’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आकस्मिक योजनाएं तैयार हैं, लेकिन जमीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी, जो खार्तूम में विभिन्न स्थानों पर भीषण लड़ाई होने के कारण अस्थिर बनी हुई है.’’ इसने कहा कि सूडानी वायु क्षेत्र सभी विदेशी विमानों के लिए बंद है और जमीन पर आवाजाही करने में भी खतरा है.

सूडान में फंसे राजनयिकों, नागरिकों की निकासी के लिए प्रयासरत हैं कई देश

अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश सूडान में सत्ता के लिए जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने रविवार को दूतावास के अधिकारियों को सूडान से बाहर निकाला और कई अन्य देशों की सरकारें भी अपने राजनयिक कर्मचारियों तथा राजधानी में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं.

सूडान की राजधानी खार्तूम से नील नदी के पास स्थित शहर ओमडुरमैन में लड़ाई शुरू हो गई है. ईद-उल-फितर पर तीन दिन की छुट्टी के साथ घोषित संघर्षविराम के बावजूद ंिहसा हुई. ओमडुरमैन में सरकारी टेलीविजन मुख्यालय के पास एक इमारत में रहने वाले अमीन अल-तैयद ने कहा, ‘‘हमने ऐसा संघर्षविराम नहीं देखा है.’’ उन्होंने कहा कि भारी गोलीबारी हुई है और शहर विस्फोटों से दहल उठा है.

खार्तूम स्थित हवाई अड्डे के ऊपर घना काला धुआं छा गया. सूडानी सैन्य बलों से लड़ाई के बीच अर्धसैनिक बल ने दावा किया कि खार्तूम के उत्तर में काफौरी में सेना ने हवाई हमले किए. फिलहाल सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. एक सप्ताह के खूनी संघर्ष के बाद बचाव अभियान में अवरोध के बावजूद अमेरिकी विशेष सैन्य बलों ने रविवार तड़के खार्तूम से अमेरिकी दूतावास के 70 कर्मचारियों को इथियोपिया में एक अज्ञात स्थान पर पहुंचाया. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों की समन्वित सामूहिक निकासी को अंजाम देना अभी भी बहुत खतरनाक है.

अन्य देश भी अपने नागरिकों और राजनयिकों को निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. फ्रांस और नीदरलैंड ने रविवार को कहा कि वे सहयोगी देशों के कुछ नागरिकों के साथ-साथ दूतावास के कर्मचारियों और नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर रहे हैं. फ्रांस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ऐनी-क्लेयर लिजेंड्रे ने कहा कि फ्रांस यूरोपीय भागीदारों की मदद से अभियान चला रहा है.

सूडान के सैन्य बलों और शक्तिशाली अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ के बीच संघर्ष में देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया. परिचालन ठप होने के साथ कई विमान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम एक रनवे नष्ट हो चुका है. देश के अन्य हवाई अड्डों से भी परिचालन ठप है.

संघर्ष के कारण जमीनी मार्ग से निकासी भी खतरनाक है. खार्तूम, लाल सागर पोर्ट सूडान से लगभग 840 किलोमीटर दूर है. हालांकि तमाम खतरों के बीच कुछ देश निकासी अभियान संचालित कर रहे हैं. सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि देश ने 157 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला, जिनमें 91 सऊदी नागरिक और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं.

सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने खार्तूम से पोर्ट सूडान तक कार और बस से यात्रा कर रहे सऊदी और अन्य विदेशी नागरिकों के एक बड़े काफिले की फुटेज जारी की. इन लोगों को नौसेना के जहाज से लाल सागर के पार जेद्दा के सऊदी बंदरगाह तक पहुंचाया गया.
जनरल अब्देल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सूडान की सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागलो के नेतृत्व में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ के बीच सत्ता संघर्ष ने लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए सूडान की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. संघर्ष में 264 नागरिकों सहित 400 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अबू जैद ने विवरण दिए बिना कहा कि रविवार को सूडान में मिस्र के एक राजनयिक गोली लगने से घायल हो गए. हताहतों की संख्या पर नजर रखने वाले सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट के अनुसार लड़ाई के बीच कई घायल फंसे हुए हैं. संगठन ने कहा कि हताहतों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है. संघर्ष के कारण लाखों लोग घर में बंद हैं जिनके पास पर्याप्त बिजली, भोजन या पानी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button