टाइटन पनडुब्बी के नष्ट होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा

बोस्टन. टाइटैनिक का मलबा देखने गयी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में हुए विस्फोट में उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के बीच अधिकारी उत्तरी अटलांटिक में हुई इस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
पनडुब्बी के लापता होने के पांच दिन बाद यह पता चला यह इसमें सवार पांचों व्यक्तियों की मौत हो गई है.

‘फर्स्ट कोस्ट गार्ड डि्ट्रिरक्ट’ के रियर एडमिरल जॉन माउजर ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी जांच पहले से ही चल रही थी और टाइटैनिक के आसपास के क्षेत्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है, उसकी जांच जारी रहेगी. माउजर नपे कहा, ”मैं जानता हूं कि इस बारे में कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह कैसे, क्यों एवं कब घटित हुई. ये ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करेंगे.” उन्होंने कहा कि यह एक ‘जटिल मामला’ है, क्योंकि यह घटना समुद्र के एक सुदूर हिस्से में हुई है, जिसमें जान गंवाने वाले लोगों में अलग-अलग देशों के नागरिक हैं.

मारे गए लोगों में पनडुब्बी का स्वामित्व और संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश, पाकिस्तान के एक परिवार के दो सदस्य, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद; ब्रिटिश नागरिक हामिश हार्डिंग; और टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे.

टाइटन ने रविवार सुबह छह बजे समुद्र में गोता लगाया था और सेंट जॉन्स, न्यूफ.ाउंडलैंड से लगभग 435 मील (700 किलोमीटर) दक्षिण में रविवार दोपहर उसका संपर्क टूट गया था. बचावर्किमयों ने जहाजों, विमानों और अन्य उपकरणों को पनडुब्बी का पता लगाने के लिए उस जगह भेजा था, जहां से पनडुब्बी के संपर्क टूटने के संकेत मिले थे.

माउजर ने कहा, “मलबा प्रेशर चैम्बर के विनाशकारी नुकसान को इंगित करता है.” नार्जियोलेट के एक लंबे समय के दोस्त और सहकर्मी ने फ्रांसीसी मीडिया को बताया कि जब रविवार को पनडुब्बी से संपर्क टूट गया, तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हो गयी थी.
गोताखोर और सेवानिवृत्त अंडरवाटर फिल्मोग्राफर क्रिश्चियन पेट्रॉन ने शुक्रवार को ब्रॉडकास्टर फ्रांस-इन्फो से कहा कि जिस गहराई में पनडुब्बी संचालित की जा रही थी, वहां दबाव तीव्र था. टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए कई बार गोता लगाने वाले फिल्मकार जेम्स कैमरन ने बीबीसी को बताया कि जैसे ही उन्होंने सुना कि पनडुब्बी का संपर्क टूट गया है, उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि विनाशकारी घटना हुई होगी.

टाइटन में सवार एक टाइटैनिक विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तानी पिता-पुत्र और पायलट की मौत

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गयी टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की इस सप्ताह मौत हो गयी.

अमेरिकी तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उत्तर अटलांटिक की गहराई में इस भयावह घटना के बाद कोई जीवित नहीं बचा है.
टाइटैनिक के मलबे से एक रोबोट मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पनडुब्बी की तलाश जारी रही. फर्स्ट कोस्ट गार्ड डि्ट्रिरक्ट के रियर एडमिरल जॉन मौगर ने कहा कि तलाशी की कोशिशें जारी रहेंगी लेकिन लोगों के मिलने की संभावना नहीं लगती. टाइटन में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे.

उनकी जानकारी इस प्रकार है:
स्टॉकटन रश: रश ने समुद्री खोजों और अनुसंधान के लिए चालक दल वाली पनडुब्बियों की सेवा देने के लिहाज से 2009 में ओशनगेट इंक. की स्थापना की थी. यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी है. कंपनी के प्रवक्ता एंड्रयू वोन केरेन्स ने कहा कि रश टाइटन के पायलट थे.

हेमिश हार्डिंग: ब्रिटिश कारोबारी हार्डिंग दुबई में रहते थे. वह विमानन क्षेत्र की कंपनी ‘एक्शन एविएशन’ के चेयरमैन थे. कंपनी ने कहा कि वह मिशन के विशेषज्ञ थे. उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड थे. इसमें एक पनडुब्बी द्वारा समुद्र की पूरी गहराई में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड है.

शहजादा और सुलेमान दाऊद: शहजादा और उनके बेटे सुलेमान पाकिस्तान के एक प्रमुख अमीर परिवार से नाता रखते थे. परिवार ने एक बयान में कहा था कि वे दोनों पनडुब्बी में सवार थे. कराची से संचालित उनकी कंपनी दाऊद हरक्युलिस कॉर्प कृषि, पेट्रोरसायन और दूरसंचार के क्षेत्र में काम करती थी. पॉल-हेनरी नार्गियोलेट: वह फ्रांसीसी नौसेना के पूर्व अधिकारी थे जिन्हें टाइटैनिक विशेषज्ञ माना जाता था. उन्होंने पिछले कई वर्षों में मलबे तक अनेक यात्राएं की थीं. वह गहरे पानी में अनुसंधान करने वाले ई/एम समूह और आरएमएस टाइटैनिक इंक के निदेशक थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button