आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से की सगाई
मुंबई. आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से सगाई कर ली. आइरा एक ‘थिएटर’ निर्देशक और नूपुर एक ‘फिटनेस ट्रेनर’ हैं. खबरों के अनुसार, आइरा और नूपुर पिछले दो साल से साथ हैं. उन्होंने बुधवार रात अपनी सगाई की घोषणा की.
आइरा और नूपुर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इटली का एक वीडियो साझा किया जिसमें नूपुर हाथ में अंगूठी लिए आइरा को ‘प्रपोजÞ’ करते दिख रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्होंने ‘हां’ कह दिया. आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं.