कई अंगों के काम नहीं करने के कारण हॉलीवुड अभिनेता की हुयी मौत
लंदन. स्कॉटलैंड के अभिनेता रॉबी कोल्ट्रेन का कई अंगों के काम नहीं करने के कारण 14 अक्टूबर को निधन हो गया . ब्रिटेन की मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है. कोल्ट्रेन ‘हैरी पॉटर’ तथा ‘जेम्स बॉन्ड’ जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुये थे . अभिनेता ने 14 अक्टूबर को 72 वर्ष की उम्र में स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली .
समाचार वेबसाइट ‘द इंडिपेंडेंट’ ने उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के हवाले से कहा है, ‘‘अभिनेता सेप्सिस (घाव का सड़ना), लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (एलआरटीआई) और ह्रदय मे रुकावट संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.’’ कोलट्रैन का असली नाम एंथनी रॉबर्ट मैकमिलन था, उन्हें ‘हैरी पॉटर’ फिल्म सीरीजÞ में सौम्य रुबस हैग्रिड की भूमिका के लिए जाना जाता था. वह जेम्स बॉन्ड थ्रिलर ‘गोल्डनआई’ और ‘द वर्ल्ड इजÞ नॉट एनफ’ में भी दमदार अभिनय कर चुके हैं .