खानों से दूर स्थित बिजली संयंत्रों के पास कोयले का भंडार सामान्य का सिर्फ 26 प्रतिशत
नयी दिल्ली. चिलचिलाती गर्मी के कारण बिजली की बढ़ती मांग के बीच कोयला खानों से काफी दूरी पर स्थित (नॉन पिटहेथ) ताप बिजलीघरों में कोयला भंडार का संकट पैदा होता दिख रहा है. इन बिजली संयंत्रों के पास गत बृहस्पतिवार तक सामान्य का मात्र 26 प्रतिशत कोयला भंडार था.
विशेषज्ञों का मानना ??है कि कोयले की कमी संभावित बिजली संकट का कारण बन सकती है. ऐसे संयंत्रों को कोयला आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत है. खानों से दूर स्थित ताप बिजलीघरों के पास सामान्य का सिर्फ 26 प्रतिशत भंडार अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता. नॉन-पिटहेड ताप बिजलीघर कोयलों खानों से काफी दूर होते हैं और इन संयंत्रों में कोयला भंडार काफी महत्व रखता है.