कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रशांत किशोर ने की चंद्रशेखर राव से मुलाकात
हैदराबाद. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने खुद के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच दो दिन तक यहां सत्तारूढ़ टीआरएस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत की. किशोर की राव के साथ हुई चर्चा पर टीआरएस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि शनिवार को राव से मिलने वाले किशोर ने रविवार को भी बातचीत की.
माना जा रहा है कि बातचीत में जहां देश की समसामयिक राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, तो वहीं किशोर ने तेलंगाना में अपनी टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षणों का विवरण प्रस्तुत किया है. किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों की बीच राव के साथ उनकी मुलाकात अहम मानी जा रही है.
केसीआर के नाम से मशहूर राव ने मार्च में कहा था कि किशोर उनके साथ पूरे देश में ‘परिवर्तन’ लाने के लिए काम कर रहे हैं. दोनों तेलंगाना में भी साथ काम कर रहे हैं. राव ने पिछले सात-आठ वर्षों से किशोर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था और किसी कार्य को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की थी. राव विभिन्न गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं.