सूरजपुर: अतिक्रमण हटाने पहुँचे पुलिस टीम के साथ वन अमला पर हमला
सूरजपुर. बिहरपुर चाँदनी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडे से थाना प्रभारी बसंत खलको के साथ वन कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे प्रभारी सहित कई वन कर्मचारी का सर फट गया है, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार ठाड़पाथर में आज दोपहर वन अमला के साथ पुलिस की टीम अतिक्रमण करियों पर कार्यवाही करने पहुची थी और उन लोगों को पकड़ने उनके घर जैसे ही पहुचे तो ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया कई के सर फट गए, लहूलुहान अवस्था मे आहत चाँदनी थाना प्रभारी सहित वन कर्मचारी अस्पताल पहुंचे जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
बख्से नहीं जायेगे
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, हल्के चोट आई है उपचार हो रहा है.