रायपुर जिले में स्कूलों का समय बदला
रायपुर. गर्मी बढ़ने के कारण बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए रायपुर जिले में स्कूलों का समय बदल गया है. एक पाली वाले समस्त स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से संचालित होंगे. नया समय 29 मार्च से प्रभावशील होगा. इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना आरंभ कर दिया है. हालत यह है कि तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तेज धूप और गर्म
हवाओं के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.