सात्विक और चिराग ने स्विस ओपन खिताब जीता
बासेल.भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडंिमटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया . विश्व चैम्पियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारत जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21 . 19, 24 . 22 से हराया .
भारत के लिये सत्र का यह पहला खिताब है . पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी . भारतीय जोड़ी के लिये यह पांचवां विश्व टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था . इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था . सात्विक और चिराग ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था .
इससे पहले भारत के लिये पी वी ंिसधू (2022), साइना नेहवाल (2011 और 2012) , किदाम्बी श्रीकांत (2015) और एच एस प्रणय (2016) स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं . सात्विक और चिराग ने फाइनल तक के सफर में तीन तीन सेट के मैच खेले जबकि तान और रेन ने एक भी गेम नहीं गंवाया .
पहली बार इस चीनी जोड़ी से खेल रहे सात्विक और चिराग ने सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया . दोनों ने आक्रामकता के साथ बेहतरीन रक्षण का भी प्रदर्शन किया . पहले गेम में दोनों ने 3 . 1 से बढत बना ली लेकिन चीनी जोड़ी ने वापसी करके स्कोर 6. 6 किया . ब्रेक तक भारतीय जोड़ी के पास तीन अंक की बढत थी .
भारतीय जोड़ी की बढत 15 . 10 से 18 . 13 हो गई . तान और रेन ने जल्दी ही स्कोर 17 . 18 कर दिया . इसके बाद चिराग के स्मैश ने भारत को दो अंक दिलाये . दूसरे गेम में मुकाबला करीबी रहा और चीनी जोड़ी ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया लेकिन भारतीय जोड़ी ने निर्णायक क्षणों में संयम बनाये रखकर जीत दर्ज की .