आखिरी दौर में है नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई: कांग्रेस

खरगे और राहुल ने नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 10 जवानों के बलिदान पर दुख जताया

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 10 जवानों के बलिदान पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी दौर में है और इसमें सरकार की जीत होगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान में, एक कायराना हमले में हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक का बलिदान बेहद दु:खद है. वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी दौर में है,हमारी सरकार इसमें जीत हासिल करेगी.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात हुई. कांग्रेस सरकारों ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमेशा कदम उठाए हैं. सबसे ज्यादा कुर्बानियां भी हमारे नेताओं ने दी हैं. हम नक्सलवाद के खिलाफ एकजुट हैं और उससे लड़ते रहेंगे.’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक के बलिदान का समाचार दुखद है. इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी वीर बलिदानी जवानों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दंतेवाड़ा में हुए कायराना नक्सली हमले में 10 जवानों व वाहन चालक के बलिदान का समाचार दुखद है. आतंक और ंिहसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हमले में के बलिदान हुए बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. देश सदैव उनका व उनके परिवार का ऋणी रहेगा. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’’

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड के 10 जवानों एवं उनके एक ड्राइवर का के बलिदान होना बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में यह हमला उस समय हुआ जब इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जवान आॅपरेशन के लिए पहुंचे थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अन्य सभी संबंधित अथॉरिटीज के सहयोग से नक्सलवाद के खतरे के खिलाफ लड़ाई सफलतापूर्वक जारी रखेगी. कांग्रेस सर्वोच्च बलिदान देने वाले 11 जवानों की बहादुरी को सलाम करती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है.’’ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान के बलिदान हो गए हैं तथा एक वाहन चालक की भी मृत्यु हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है. इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के 10 जवान के बलिदान हो गए हैं तथा एक वाहन चालक की मृत्यु हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button