हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग मामले की मुख्य आरोपी अर्चना नाग दूसरे मामले में अदालत में हुई पेश

भुवनेश्वर. ओडिशा में हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग मामले की मुख्य आरोपी अर्चना नाग को एक फिल्म निर्माता द्वारा दायर एक अन्य मामले में बुधवार को यहां उप-संभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) अदालत में पेश किया गया. ओडिया फिल्म निर्माता ने नयापल्ली पुलिस थाने में दर्ज अपनी प्राथमिकी में दावा किया है कि अर्चना ने शहर के एक होटल में उसे नशीला पेय परोसने के बाद एक महिला के साथ उसकी अंतरंग तस्वीरें खींची थीं और उससे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी.

निर्माता ने दावा किया कि अर्चना ने उसकी मांग न पूरी करने की स्थिति में उसे टुकड़े-टुकड़े कर जान से मारने की धमकी भी दी भी.
कालाहांडी जिले की 26 वर्षीया महिला को सेक्स रैकेट चलाने के साथ-साथ अमीर और प्रभावशाली व्यक्तियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में छह अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

खंडगिरी पुलिस थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर अर्चना को हिरासत में लिया गया था, जिसका उसने कथित तौर पर सेक्स रैकेट में इस्तेमाल किया था. वही महिला कथित तौर पर उस मामले में शामिल थी, जिसमें फिल्म निर्माता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

बुधवार को अदालत परिसर ले जाते समय मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर अर्चना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना किसी सबूत के झूठी सूचना न फैलाएं.’’ अर्चना ने यह भी कहा, ”मैं सही समय पर बोलूंगी.” अर्चना पर राजनेताओं, व्यापारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बिताए अपने अंतरंग पलों के वीडियो के माध्यम से इन लोगों का भयादोहन करके लाखों रुपये हासिल करने का आरोप है.

विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया है कि उसके विभिन्न दलों के विधायकों और कम से कम चार मंत्रियों सहित लगभग 25 राजनेताओं के साथ संबंध हैं. इससे पहले दिन में उसे कड़ी सुरक्षा के बीच झारपाड़ा विशेष जेल से अदालत लाया गया. अर्चना जेल में है, क्योंकि अदालत ने खंडगिरी पुलिस थाने में दर्ज मामले में उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. सुरक्षा कारणों से वह वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हुई थी.

पुलिस ने पाया है कि एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली अर्चना और उसके पति जगबंधु चंद ने चार साल के भीतर ही 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली. दंपती की संपत्तियों में भुवनेश्वर में एक भव्य इमारत, शानदार कारें, महंगे गैजेट्स, विदेशी नस्ल के कुत्ते और एक घोड़ा शामिल हैं.

उसके वकील देबाशीष महापात्र ने कहा कि अगर एसडीजेएम अदालत फिल्म निर्माता द्वारा दायर शिकायत में अर्चना को जमानत देने से इनकार करती है तो उनके मुवक्किल उच्च न्यायालय का रुख करेंगे. अदालत ने अर्चना की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button