श्रीकांत ने सेन को हराया, समीर की अप्रत्याशित जीत

पेरिस. भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडंिमटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका ंिगंिटग पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई .
विश्व चैम्पियनशिप 2021 रजत पदक विजेता श्रीकांत ने सेन को 46 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से मात दी.

श्रीकांत का सामना अब डेनमार्क के रास्मस गेमके और आयरलैंड के एन एंगुयेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. गैर वरीय वर्मा ने छठी वरीयता प्राप्त एंथोनी को एक घंटे 17 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21 . 15, 21 . 23, 22 . 20 से हराया . उन्होंने मार्च में स्विस ओपन में इसी प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया . अब दोनों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 2 का है. वर्मा का सामना अब थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से होगा.

एच एस प्रणय ने भी मलेशिया के लीयू डारेन को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली. प्रणय ने निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16, 16 . 21, 21 . 16 से हराया . अब उनका सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा. पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अरडियंट से 15 . 21, 16 . 21 से हार गई .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button