लक्ष्य सेन, तनिषा-अश्विनी इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारे, भारतीय चुनौती समाप्त
जकार्ता. भारत के लक्ष्य सेन का शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों के चैंपियन जॉनाथन क्रिस्टी के हाथों हार के साथ ही इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडंिमटन टूर्नामेंट में प्रभावशाली अभियान समाप्त हो गया. विश्व में 12वें नंबर के खिलाड़ी सेन पहला सेट जीतने का फायदा नहीं उठ पाए और स्थानीय खिलाड़ी क्रिस्टी से 62 मिनट तक चले मैच में 21-15, 10-21, 13-21 से हार गए. क्रिस्टी की विश्व रैंंिकग तीन है.
बाद में दिन में, तनिषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा की नयी महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में जापान की युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोटा से 13-21, 18-21 से हार गयी. उनकी हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया. पुरुष एकल में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सेन का क्रिस्टी के खिलाफ इससे पहले रिकॉर्ड 1-0 था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 8-5 से आगे थे. उन्होंने इंटरवल तक अपनी बढ़त बनाए रखी.
इसके बाद क्रिस्टी ने लगातार तीन अंक बनाए और स्कोर 15 -15 से बराबर कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया. सेन हालांकि इसके बाद अपनी लय खो बैठे जबकि क्रिस्टी ने शानदार खेल दिखाया और जल्द ही 11-2 से बढ़त हासिल कर दी. इसके बाद इंडोनेशिया के खिलाड़ी को दूसरा गेम जीतने के लिए खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
क्रिस्टी ने तीसरे और निर्णायक गेम में भी अच्छी शुरुआत की. उन्होंने शुरू में 5-1 से बढ़त बनायी. सेन ने लगातार चार अंक बनाए लेकिन इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए और इंटरवल तक 11-6 की अच्छी बढ़त हासिल कर दी. इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर मैच अपने नाम किया. सेन पिछले सप्ताह इंडिया ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे.