अमेरिका नये गैर कानूनी प्रतिबंध लगाकर ‘दादागीरी’ कर रहा: चीन
बीजिंग. चीन ने सोमवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह चीनी कंपनियों पर नये गैर कानूनी प्रतिबंध लगाकर स्पष्ट रूप से ‘‘दादागीरी और दोहरे मानक’’ दिखा रहा है. चीन के मुताबिक ये प्रतिबंध रूस के वैगनर समूह के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के तहत लगाए गए हैं जो कंपनियों और व्यक्तियों से संबंधित हैं.
यूक्रेन युद्घ और अफ्रीका में मानवाधिकारों के हनन समेत अन्य गतिविधियों में भूमिका निभाने को लेकर कंपनियों को निशाना बनाया गया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ ंिनग ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘‘ प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है. ये प्रतिबंध गैर कानूनी और एकपक्षीय हैं.’’ माओ ने कहा, ‘‘दंडात्मक कदम चीन के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं. चीन सख्ती के साथ इसे खारिज करता है और भर्त्सना करता है. अमेरिकी पक्ष के समक्ष गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने युद्घ में शामिल एक पक्ष को हथियार भेजने के अपने प्रयास तेज कर दिये हैं जिसकी परिणति अंतहीन युद्घ के रूप में हुई है लेकिन यह चीन द्वारा रूस को हथियार आपूर्ति के बारे में अकसर गलत सूचनाएं फैला रहा है, चीनी कंपनियों पर बिना वजह प्रतिबंध लगाने का अवसर ढूंढ़ रहा है.’’ अमेरिका के वित्त और विदेश विभागों ने समन्वित बयान जारी कर कहा था कि वैगनर समूह से संबंधित दर्जनों कंपनियों को निशाना बनाया गया है जिनमें से कुछ मध्य अफ्रीकी गणराज्य और संयुक्त अरब अमीरात में हैं. वैगनर रूस की एक निजी सैन्य कंपनी है, जो पूर्वी यूक्रेन में जारी भीषण जंग में शामिल है.