दुर्ग-रायपुर से 2-2 और नांदगांव में एक संक्रमित्
रायपुर. राजधानी रायपुर व दुर्ग से 2-2 एवं राजनांदगांव से 1 कुल 5 नए संक्रमित प्रदेश में मिले हैं. 4662 लोगों की जांच में 0.11 प्रतिशत संक्रमण दर से मरीज मिले है ं. वहीं कहीं भी कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. शेष 25 जिलों में एकभी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है.बीते कुछ दिनों से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसके कारण सक्रिय मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे है ं.