प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर, डेयरी संयंत्रों का करेंगे उद्घाटन
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के साबरकांठा जिले में एक दूध पाउडर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और महिला पशुपालकों के साथ संवाद करेंगे। सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर शहर के पास स्थित साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के 305 करोड़ रुपये की लागत से बने दूध पाउडर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस दुग्ध उत्पादक संघ को साबर डेयरी के नाम से भी जाना जाता है।
साबर डेयरी में बना यह संयंत्र प्रतिदिन 120 मीट्रिक टन दूध पाउडर का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। गुजरात सरकार के एक मंत्री के मुताबिक, मोदी प्रतिदिन तीन लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की क्षमता वाले, साबर डेयरी के संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक चीजÞ संयंत्र की भी आधारशिला रखेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। साबर डेयरी, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) का हिस्सा है, जो अमूल ब्रांड के तहत डेयरी और दूध उत्पाद तैयार करती है और उसका विपणन करती है।
साबर डेयरी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा साबरकांठा और अरावली जिले की 20 महिला पशुपालकों के साथ संवाद भी करेंगे।