विश्व कप में भारतीय टीम की हौसलाअफआई के लिये हॉकी इंडिया ने किया पुरस्कार का ऐलान

नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने भुवनेश्वर और राउरकेला में अगले महीने होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ की हौसलाअफजाई के लिये नकद पुरस्कारों का ऐलान किया है. भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को पहला मैच खेलेगी.

हॉकी इंडिया ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम के हर सदस्य को 25 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है . वहीं रजत पदक जीतने पर खिलाड़ियों को 15 . 15 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को तीन लाख रूपये दिये जायेंगे . कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ियों को दस दस लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को दो लाख रूपये मिलेंगे. हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 24 दिसंबर को आनलाइन बैठक में यह फैसला किया.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सीनियर पुरूष विश्व कप में पदक जीतना आसान नहीं है . हमें उम्मीद है कि इस घोषणा से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा .’’ भारत ने आखिरी बार 1975 में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था . भारत 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक जीत चुका है. भारतीय टीम पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button