राजधानी में पारा 44 डिग्री के पार
रायपुर.छत्तीसगढ़ में गर्मी चरम पर है.तापमान 45-46 डिग्री तक पहु ंच गया है. दिनभर सूर्य तप रहा है और शाम -रात को सड़कें तप रहीं हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने सरगुजा – बिलासपुर संभाग में लू चलने और बस्तर में अंधड़ बारिश की चेतावनी दी है. गुरुवार का दिन बेहद गर्म रहा.राजधानी रायपुर मे ं अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.