भाजपा ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक वीडियो मामले में यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मांग की कि तमिलनाडु पुलिस हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में संबंधित यूट्यूब चैनल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे और इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार करे. पार्टी ने कहा कि यदि राज्य सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है तो भाजपा की तमिलनाडु इकाई मूकदर्शक नहीं रहेगी.
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव कारू नागराजन ने संबंधित यूट्यूब चैनल और इससे जुड़े एक व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि चैनल लगातार हिंदू देवी-देवताओं को निशाना बना रहा है तथा उन्हें अश्लील तरीके से चित्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इस चैनल ने भगवान नटराज पर एक वीडियो पोस्ट किया था और यह अश्लीलता की पराकाष्ठा है तथा इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
भाजपा नेता ने कहा कि हालांकि सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई संगठनों के प्रमुखों ने चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. चैनल के खिलाफ शिकायत करने वालों में हिंदू मक्कल काची भी शामिल है.