पुंछ में एलओसी पर बारुदी सुरंग विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल
जम्मू. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को गश्त के दौरान बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के दौरान एक बारुदी सुरंग में विस्फोट हुआ.’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए.