तेन्चो ग्यात्सो ‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ की अध्यक्ष नियुक्त

वांिशगटन: निर्वासित तिब्बती संसद की दो बार सदस्य चुनी गईं तेन्चो ग्यात्सो को ‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ (आईसीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह माटेओ मक्कासी का स्थान लेंगी। ग्यात्सो के मुताबिक, आईसीटी का गठन तिब्बत संबंधी मामले पर कदम उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों को एकजुट करने के मकसद से किया गया था। उन्होंने कहा कि यह काम आज पहले से भी अधिक आवश्यक है।

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने आईसीटी के अध्यक्ष के रूप में ग्यात्सो की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी।
ग्यात्सो ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मौजूदा मित्रों और समर्थकों की बात सुनना और उनसे जुड़ना है तथा ‘‘अपने समूह को और व्यापक एवं मजबूत करना है ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रभावी ताकत बन सकें।’’ आईसीटी ने एक शोध नेटवर्क की स्थापना की भी घोषणा की है, जिसका नेतृत्व भुचुंग सेंिरग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button