ऑपरेशन कावेरी: भारत सूडान से 229 और लोगों को स्वदेश लाया
नयी दिल्ली. भारत हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के अपने अभियान के तहत रविवार को 229 लोगों के एक और समूह को स्वदेश लेकर आया. ये लोग बेंगलुरु पहुंचे. इससे एक दिन पहले सूडान से 365 लोग दिल्ली पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत एक और उड़ान से 229 यात्रियों को बेंगलुरु लाया गया.’’ निकासी अभियान के तहत, शुक्रवार को 754 लोग दो समूहों में भारत पहुंचे थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक 1,954 लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है.
‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत शरणार्थियों को सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जा रहा है, जहां से उन्हें स्वदेश वापस लाया जा रहा है.
कुल 360 नागरिकों के पहले समूह को बुधवार को एक वाणिज्यिक विमान से नयी दिल्ली लाया गया था. वहीं, दूसरे समूह में अगले ही दिन भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 नागरिकों को मुंबई लाया गया था.