दुबई में नौकरी दिलाने ठगे 7.20 लाख
रायपुर. राजधानी के देवेंद्रनगर क्षेत्र में दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर 7.20 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. ओडिशा के आठ युवाओं को झांसे में लेकर 90-90 हजार रुपए वसूले गए. रुपए वसूलने के बाद भी नौकरी नहीं लगी, तो युवाओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में देवेंद्रनगर स्थित अलेक्सा इंटरनेशनल ओव्हर्सेस एस.एम.इंटरप्राइजेस कार्यालय के एचआर मैनेजर शिखा, अंजली व बासु के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह ठगी 28 नवंबर 2021 से लेकर 7 फरवरी 2022 तक की गई है.