रायपुर : तापमान ऊंचाइयों पर, लू जैसी स्थिति
रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान ऊंचाइयों पर है. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व बिलासपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर की स्थिति है. प्रदेश में सूर्य जमकर तप रहा है. बुधवार को सुबह से शाम तक काफी तेज धूप थी. लोग धूप में निकलने से बचते रहे या फिर चेहरा ढंककर बाहर निकले. घर और दμतरों में लोग पसीने से लथपथ होते रहे. मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान रायपुर में 41.4, माना में 41.5, बिलासपुर में 41.4, पेण्ड्रारोड में 39.7, अंबिकापुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.