पुनिया ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान की मियाद खत्म होने से पहले आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच गया है. प्रभारी पीएल पुनिया ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और पभ््र ाारी सचिव चदं न यादव के साथ अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी जिलों और विधानसभावार बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों के साथ कमजोर क्षेत्रों पर भी फोकस किया. संगठन में सदस्यता बही की तुलना में डिजिटल अभियान में कम समय में ही अधिक सदस्य बन गए हैं. राजीव भवन में हुई बैठक में प्रभारी ने सभी जिलों के आंकड़ों के साथ ब्यौरा मांगा. कई विधानसभा क्षेत्रों में बीस-बीस हजार से अधिक
सदस्यता के साथ बेहतर रूझान सामने आया है.