वनांचल क्षेत्र में डेढ़-दो महीनों से रात्रिकालीन लग रही स्कूल
अंबागढ़ चौकी. अबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांवों में विगत डेढ़-दो महीनों से रात्रिकालीन स्कूल लगाने का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर प्राथमिक शाला, मिडिल के बच्चों को बुलाकर शिक्षा विकास के तहत मुμत शिक्षा के नाम पर प्रत्येक बच्चे से 98 रुपये की राशि ली जा रही है तो वहीं इस बारे में संबंधित विभाग को किसी भी प्रकार की कोई जानकरी प्राप्त नहीं होना बताया गया है जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.
ज्ञात हो कि ब्लॉक के सभी ग्रामों में शिक्षा विकास एनजीओ का हवाला देकर आंगनबाड़ी से लेकर मिडिल स्कूल के बच्चों
को रात्रि में खुली जगहों पर बैठाकर पढ़ाया जा रहा है जब इस बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि किसी एनजीओ के तहत बच्चों की रात्रि में मोहल्ला क्लास ली जा रही है जिसमें बच्चों का एडमिशन फॉर्म का 98 रुपये लिए जा रहे हैं. इस बारे में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात
की गई तो उन्होंने इस बारे में बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी व किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं देना बताया.