बलौदाबाजार में जमानत दस्तावेज से छेड़छाड़ का पर्दाफाश: फर्जीवाड़े के मामले में वकील गिरफ्तार, पहले भी सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के आरोप में जा चुका है जेल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जमानत के लिए ऋण पुस्तिका के पृष्ठों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने वकील महान मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऋण पुस्तिका क्र. 2772413 में गड़बड़ी कर फर्जी तरीके से जमानत हासिल करने की कोशिश की थी।
ऐसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी को आरोपी वकील महान मिश्रा ने अपराध क्र. 3045/24 और 3048/24 में अभियुक्तों के लिए ₹25,000-₹25,000 की जमानत ली थी। लेकिन 14 जनवरी को संतराम अनंत नामक व्यक्ति ने उसी ऋण पुस्तिका का इस्तेमाल करते हुए अपराध क्र. 4272/2024 में जमानत के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए।
जांच में सामने आया कि पुस्तिका में पहले से दर्ज मामलों का पृष्ठ फाड़ दिया गया था, ताकि जमानत का विवरण छिपाया जा सके। इस गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्र. 64/2025 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी जा चुका है जेल
गिरफ्तार वकील महान मिश्रा पहले भी सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल जा चुका है। कुछ महीने पहले उसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा हो गया था। अब एक बार फिर फर्जीवाड़े के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
Post navigation