CG में कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ का 500 किलो गांजा जब्त, ओडिशा से यूपी ले जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
कोरबा, 18 मार्च 2025
कटघोरा पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जिले में पहली बार पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। तस्कर यह गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
500 किलो गांजा बरामद
कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास पुलिस ने कंटेनर वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 500 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह पर शक
पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इस तस्करी के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में गांजा तस्करी का नेटवर्क सक्रिय था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
Post navigation