गेम खेलने से रोका तो कर ली खुदकुशी
बिलासपुर. कॉलेज की छात्रा को मोबाइल पर गेम खेलते देख उसके पिता ने डांट लगाते हुए मना किया. इस पर छात्रा ने चूहामार जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना सरकंडा क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अशोक नगर निवासी दर्पणा साहू पिता
सुखनंदन (19) डीपी विप्र कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह अक्सर वह मोबाइल पर आॅनलाइन गेम खेलती थी. घरवाले उसे
रोका-टोका करते थे. बुधवार की शाम वह मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थी. पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया. इस पर छात्रा नाराज हो
गई और चूहामार जहर खा लिया.