दुष्कर्म का आरोपी माहभर बाद भी गिरफ्तार नहीं
रायपुर. राजधानी के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरदहा में शादी का झांसा देकर 35 वर्षीया विधवा महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी उपसरपंच अनिल टंडन महीनेभर बाद भी गिरμतार नहीं हो पाया है. 3 मार्च को महिला ने विधानसभा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा है. गिरμतारी नहीं होने से परेशान महिला ने एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि आरोपी व उसके परिचितों द्वारा लगातार शिकायत वापस लेने की धमकी दी जा रही है. एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में पीड़िता ने बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरदहा में रहती है. कोविड काल के दौरान 10 अप्रैल 2021 को उसके पति का निधन हो गया. इसके बाद से आरोपी उप सरपंच
उसके घर आना-जाना करता था. इस बीच उसने शादी करने का आश्वासन दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लगातार वह महिला के घर आता रहा. 26 फरवरी 2022 को महिला ने शादी की बात कही, तो उप सरपंच भड़क गया और शादी से इंकार कर दिया. इससे तंग आकर पीड़िता ने विधानसभा थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.