विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव बने
नयी दिल्ली. वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने यह दायित्व ऐसे समय में संभाला है, जब नयी दिल्ली यूक्रेन युद्ध समेत विभिन्न भूराजनैतिक घटनाक्रमों का सामना कर रही है. वर्ष 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी क्वात्रा ने हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. विदेश सचिव बनने से पहले क्वात्रा नेपाल में भारत के राजदूत थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अंिरदम बागची ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘श्री विनय क्वात्रा ने रविवार सुबह विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. विदेश मंत्रालय विदेश सचिव क्वात्रा को एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता है.’’ क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के अलावा अमेरिका, चीन और यूरोप के साथ संबंधों का विशेषज्ञ माना जाता है.