दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है महाराष्ट्र, देश का पहला राज्य होगा: कोश्यारी
मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को राज्य की स्थापना के 62 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कहा कि महाराष्ट्र 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है और ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य होगा. कोश्यारी ने मुंबई के दादर क्षेत्र में स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौजूद थे और दोनों को एक दूसरे का अभिवादन करते देखा गया हालांकि, अतीत में राज्यपाल और ठाकरे विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे की आलोचना करते रहे हैं.
कोश्यारी ने कहा कि महाराष्ट्र ने कोविड-19 की तीन लहरों से योजनाबद्ध तरीके से मुकाबला करके देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की 92 प्रतिशत जनसंख्या से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड-19 महामारी से गुजर रहे हैं लेकिन राज्य की प्रगति और विकास में कोई बाधा नहीं आई है. महाराष्ट्र दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है और ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य होगा.