बांध में नाव पलटने से डूबी दो सहेलियां
धमतरी. सोंढूर जलाशय में गंभीर हादसे की खबर आई है. जिसमें दो सहेलियां पानी में डूब गई है. हादसा सैर के दौरान नाव में पानी भर जाने से हुआ है. पुलिस सूत्रो ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा हुआ है. बताया गया कि मेचका थानांतर्गत ग्राम बेलरबाहरा में साय परिवार के घर शादी थी, जिसम ेंचौथिया कायर्क ्र म म ेंशामिल होने गरियाबंद क्षेत्र से युवती बिंदिया नागेश, मोनिका नेताम अन्य लोगो के साथ आई हुई थी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम पश्चात दोपहर को दोनो युवतियां और अन्य साथी मतलब करीब 7 लोग सोंढूर डेम घूमने के लिये गये, जिसमें कुछ युवक भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि सभी 7 लोग साथ में बैठकर डेम के पानी में नाव से सैर कर रहे थे, इस दौरान अचानक नाव में पानी भरने लगा जिससे दो युवक नाव छोड़कर पानी में कूद गये, और नाव अनियंत्रित हो गई. हालांकि हादसे में नाव में सवार 5 लोगो को सुरक्षित बताया जा रहा है.