पुलिस की नाकामी चोरों-लुटेरों के बढ़े हौसले
रायपुर. राजधानी के पॉश क्षेत्रों से लेकर आउटर की कॉलोनियों तक चोरों का आतंक बना हुआ है. शहर में रोजाना छोटी-बड़ी चोरियां हो रही हैं, जिसके अपराधियों को जल्द पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. मार्च में ही दो दर्जन से अधिक लूट व चोरी की वारदात हो गई है. हाल ही में गंज थाना क्षेत्र में स्टेशन लोड पर एक ही रात में तीन दुकानों में लाखों की चोरी हो गई थी. सूने मकानों, दुकानों, गोदामों में चोरी की वारदात को अंजाम देने
के साथ ही लूट की घटना भी बढ़ गई है.