चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, जयकारों से गूंजा मंदिर
नई दिल्ली. आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) और हिंदू नववर्ष का प्रारंभ हुआ है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के दुर्गा मंदिरों में प्रात:काल से ही पूजा के लिए भक्त आने लगे हैं. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती हुई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा. मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का आना जारी है.
मां दुर्गा के दर्शन के लिए झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई है. करोलबाग में स्थित झंडेवालान मंदिर एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ है. यहां पर लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए झंडेवाली देवी के दर्शन करने आते हैं.