भारत में आज कोरोना के 3,157 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 19500 हो गए
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह शनिवार की तुलना में 5.0% कम हैं. इससे पहले शनिवार को 3324 केस सामने आए थे. हालांकि, भारत में एक्टिव केस बढ़कर 19500 हो गए हैं. भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 केस मिले हैं. वहीं, हरियाणा में 479 , केरल में 314 , उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 केस मिले हैं.