पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट जनरल सहित छह की मौत

इस्लामाबाद. बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान में तैनात पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष से संपर्क टूटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार लेफ्टिनेंट जनरल और पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी है.

हेलीकॉप्टर में12 वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सवार थे, जो बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे. पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’ के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के मुताबिक, बाढ़ राहत कार्यों में तैनात हेलीकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ, ंिवदार, लासबेला में मिला. लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी छह अधिकारियों और सैनिकों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है. पाकिस्तान के सैन्य विमानन का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान में तैनात था, जब सोमवार को एटीसी से उसका संपर्क टूट गया. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, जनरल सरफराजÞ पिछले साल अक्टूबर में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा महानिदेशक इंटर-र्सिवसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पद के लिए दावेदारों में से एक थे.

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के रक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया है. हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनंट जनरल के अलावा पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सोमवार को शाम पांच बजकर 10 मिनट पर उथाल क्षेत्र से उड़ान भरी थी और उसे कराची में शाम छह बजकर पांच मिनट पर उतरना था, लेकिन एटीसी से उसका संपर्क टूट गया. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाजÞ शरीफ से फोन पर बातचीत की और उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाजÞ शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने इस घटना पर ंिचता व्यक्त की है. शहबाजÞ ने ट्वीट किया, ‘‘सेना के एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर बहुत ंिचताजनक है. बाढ़ राहत कार्यों में शामिल र्किमयों की सुरक्षा और वापसी के लिए पूरा देश अल्लाह के सामने नतमस्तक है.’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘‘सैन्य हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर परेशान करने वाली है. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ बलूचिस्तान में आई बाढ़ में 147 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button